पानी में पानी का रंग
तलाशना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
ख़ुशी में ग़म
तलाशना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
ऊँची पहाड़ियों पर
घाटियों को निहारना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
इन्द्रधनुष के रंगों पर
काली लकीर खींचना
जता देना है कि
मौन उदास हूँ।
कहते हुए शब्दों पर
लगा कर पूर्णविराम।
चुप हो जाना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
तलाशना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
ख़ुशी में ग़म
तलाशना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
ऊँची पहाड़ियों पर
घाटियों को निहारना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।
इन्द्रधनुष के रंगों पर
काली लकीर खींचना
जता देना है कि
मौन उदास हूँ।
कहते हुए शब्दों पर
लगा कर पूर्णविराम।
चुप हो जाना
जता देना है कि
मैं उदास हूँ।