एक दिन
मुझे अपने दिल में
रखना
अगर न रख सको
जीवन की तंग,
संकरी गलियों में...
क्या तुम ज्योतिषी हो
या
हो भविष्य वक्ता ,
तुम्हारा स्थान
सच में ही है
दिल के तिकोने वाले
हिस्से में..
कितना अच्छा हुआ न
तुमने जो चाहा था
वही मिल गया...
जीवन की तंग,
अकेलेपन की संकरी गली
मुझे मुबारक ..