प्रिय तुम कितने प्रिय हो
अब तुम्हे क्या और
क्यूँ बताऊँ .........
मैं तो बस तुम्हारी मंद मुस्कान
में ही खोयी रहती हूँ ...........
मुझे तुम्हारा प्यार सागर की
गहराई में भी नज़र नहीं आता ,
पर्वतों जैसा ऊँचा भी नहीं नज़र आता ,
मुझे नज़र आता है तुम्हारी आँखों की
चमक में जो मुझे देख बढ़ जाती है ,
और ठुड्डी पर पड़ने वाले गड्ढे
में जो मुझे देख और गहरा होता
जाता है ............
मुझे तुम ना राम जैसे और ना ही
श्याम जैसे लगते हो ............
मुझे तुम शिव जैसे लगते हो ,
जिसने अपनी प्रिय के लिए
सारे जग में तांडव ही मचा दिया था ....
प्रिय अब मैं तुम्हे क्या बताऊँ कि
तुम कितने प्रिय हो ..........!