उदासियों की चादर
बहुत बड़ी है
बहुत मोटी ,
खद्दर जैसी है।
या
खुरदरी सी
जैसे जूट हो।
कहीं कोई छेद नहीं ,
झिर्री भी तो नहीं है।
कि कहीं से
उधेड़ देने की कोशिश तो की जाय।
कहीं कोई गरमाइश भी नहीं
कि
ओढ़ कर सुकून सा मिले।
उदासियों की चादर के आगे
खुशियों की चादर
कितनी छोटी है।
उधड़ी हुई सी ,
जगह-जगह झिर्रियां सी है।
छोटे -बड़े कई छेद हैं
उन पर भी पैबंद लगा है।
फिर भी
इस झिर्रीदार ,
पैबन्दों से बिंधी
छोटी ही सही ,
खुशियों की चादर
कितना गरमाइश भरा सुकून है।
बहुत बड़ी है
बहुत मोटी ,
खद्दर जैसी है।
या
खुरदरी सी
जैसे जूट हो।
कहीं कोई छेद नहीं ,
झिर्री भी तो नहीं है।
कि कहीं से
उधेड़ देने की कोशिश तो की जाय।
कहीं कोई गरमाइश भी नहीं
कि
ओढ़ कर सुकून सा मिले।
उदासियों की चादर के आगे
खुशियों की चादर
कितनी छोटी है।
उधड़ी हुई सी ,
जगह-जगह झिर्रियां सी है।
छोटे -बड़े कई छेद हैं
उन पर भी पैबंद लगा है।
फिर भी
इस झिर्रीदार ,
पैबन्दों से बिंधी
छोटी ही सही ,
खुशियों की चादर
कितना गरमाइश भरा सुकून है।