तुम ने मन्नत मांगी है
दूर जाने की मुझ से,
भूल जाने की मुझे।
एक मन्नत मेरी भी है
याद में ,
दिल में सदा
पास रखने की तुमको।
मन्नतें सदा
सच्ची ही होती हैं
क्यूंकि
मांगी जाती है दिल से।
मुश्किल में होगा
मन्नत पूरी करने वाला भी,
किसकी सुने और
न भी क्यों ना सुने।
चलो तुम ही
मन्नत की दुआ मांगो।
मेरी तो बिन मांगे ही
पूरी होती है मन्नतें।
दूर जाने की मुझ से,
भूल जाने की मुझे।
एक मन्नत मेरी भी है
याद में ,
दिल में सदा
पास रखने की तुमको।
मन्नतें सदा
सच्ची ही होती हैं
क्यूंकि
मांगी जाती है दिल से।
मुश्किल में होगा
मन्नत पूरी करने वाला भी,
किसकी सुने और
न भी क्यों ना सुने।
चलो तुम ही
मन्नत की दुआ मांगो।
मेरी तो बिन मांगे ही
पूरी होती है मन्नतें।