Wednesday, 17 December 2014

जो बद् दुआ बन कर उमड़ रही है दुनिया की हर मां के हृदय से ....

चुप है एक माँ,
क्या कह कर मन को मनाए,
क्या समझाए किसी को ।

रोती हुई माओं के
साथ ही रो पड़ती है
 वह स्वयं....

प्रार्थना ,
सांत्वना
सभी शब्द छोटे और झूठे
नज़र आते हैं।

कब सोचा था किसी ने भी
विदा के लहराते हाथ
किताबें थामें हाथ ,
अंतिम विदाई लिए
खुद किताबों में लिखा इतिहास बना
दिये जाएंगे ।

जो दौड़ आते थे
माँ की एक पुकार पर
अब नहीं सुनाई  देती उनको
कोई भी आवाज़...

माँ किसी को बद् दुआ
कहाँ देती है !
लेकिन,
उसका तड़पता हृदय
दुआ भी तो नहीं देता ।

 वहशी दरिंदों को क्या
अपनी माँ का भी
ख्याल ना आया !
क्या उन्हें दूध का कर्ज
यूं किसी माँ की गोद
उजाड़ कर ही चुकाना था !

सुना है
माँ की  दुआ अमृत की
तो
बददुआ तेज़ाब की बरसात करती है ।

अब इंतज़ार है तो बस
उन वहशी दरिंदों पर
तेज़ाबी बरसातों के बरसने की,
जो  बद् दुआ बन कर उमड़ रही है
दुनिया की हर मां के हृदय से ।

7 comments:

  1. जरूर बरसेगी … माँ कभी बद्दुआ नही देती और जब देती है तो कहर बन जाती है

    ReplyDelete
  2. बद्दुआएं अवश्य फलित होंगी - हम भी अपने हाथ उठाकर यही माँग रहे हैें !

    ReplyDelete
  3. माँ की दुआ और बदुआ अवश्य फलीभूत होती हैं!
    धरती की गोद

    ReplyDelete
  4. इंसानियत के दुश्मनों को जरूर बद्दुआ लगेगी.
    नई पोस्ट : आदि ग्रंथों की ओर - दो शापों की टकराहट

    ReplyDelete
  5. अब इंतज़ार है तो बस
    उन वहशी दरिंदों पर
    तेज़ाबी बरसातों के बरसने की,
    जो बद् दुआ बन कर उमड़ रही है
    दुनिया की हर मां के हृदय से ।
    ..बद् दुआ तो लगेगी है ऐसे हैवानों को ..इन्हें तो जिन्दा दफ़न कर देना चाहिए...

    ReplyDelete
  6. माँ किसी को बद् दुआ
    कहाँ देती है
    लेकिन
    उसका तड़पता हृदय
    दुआ भी तो नहीं देता ।
    सार्थक और सुन्दर शब्द

    ReplyDelete