कुछ रिश्ते
जो तन के होते हैं
केवल
तन से ही जुड़े होते हैं
वे मन से कहाँ जुड़ पाते हैं
तभी तक साथ होते हैं वे
जब तक जुडी हैं मांसपेशियां
अस्थियों से
या फिर
अस्थि-मज्ज़ा में रक्त बनता है
तब तक ही शायद
यहाँ
हृदय धड़कता भी है तो
केवल
रक्त प्रवाहित करने के लिए
धड़कन से
जीवन चलता है
रक्त वाहिनियों को सजीवित करता हुआ
तन के रिश्ते
गँगा में बहा दिए जाते है
एक दिन अस्थियों के साथ ही
और आत्मा आज़ाद हो जाती है
एक अनचाहे पिंजरे से
और अनचाहे रिश्तों से भी
तन के बंधनो में नहीं बंधते ,
बन कर रिश्ते नहीं रिसते
पल-पल रक्त वाहिनियों में ही कभी ,
निराकार आत्मा
बिन अस्थियों ,
मांसपेशियों के ही जुड़ी रहती है,
विलीन हो जाती है
एक दूसरी आत्मा में
जहाँ पिंजरे की नहीं होती जरूरत
ना ही अनचाहे रिश्तों की ही
बहुत सुंदर ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना है ....
ReplyDeletesarthak shabdon se sazi khubsurat rachna....
ReplyDeleteसच में आत्मा के रिश्ते ही सच्चे रिश्ते हैं...बहुत सार्थक प्रस्तुति...
ReplyDeletewah ! wah !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteबहुत खूब लिखा हैं उपासना जी आत्मिक रिश्तो और शरीर के रिश्तो में अंतर को लेकर।
ReplyDeleteबहुत खूब लिखा हैं उपासना जी आत्मिक रिश्तो और शरीर के रिश्तो में अंतर को लेकर।
ReplyDeleteसच में सभी रिश्ते आत्मा से जुड़े नहीं होते ....
ReplyDeleteबेहतरीन अभिव्यक्ति
ReplyDeleteआपकी इस प्रस्तुति को आज की कल्पना चावला की 11 वीं पुण्यतिथि पर विशेष बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
ReplyDeleteबेहतरीन और उम्दा अभिव्यक्ति...
ReplyDeleteरिश्ते आत्मा के बंधन से बढ़े होते है न की तन से..
prathamprayaas.blogspot.in-
Khubsurat rachna
ReplyDeleteKhubsurat rachna
ReplyDelete