Monday 22 October 2012

लेकिन वे फिर भी मुस्कुराती है ....


औरतें कभी भी और
किसी को भी
 नहीं लगती अच्छी
जब वे मुस्कुराती है ,
हंसती है ,
या खिलखिलाती है ......

लेकिन वे फिर भी मुस्कुराती है ....

जब, बचपन में
उनका खिलौना छीन कर
किसी और को दे दिया
जाता है
या उनको कमतर आँका
जाता है .......

और जब
उनके बढ़ते कदमो को
बाँध लिया  जाता लिया हो
या आसमान छूने की
तमन्ना के पर काट दिए जाते हों....

और
जब उनकी जड़ें एक आंगन
से दूसरे आंगन में रोप दी
जाती है ...चाहे
उस आँगन में उसे
गर्म हवाओं के थपेड़े ही
क्यों न सहन करना पड़े...

तब भी वे मुस्कुराती  ही है
क्यूंकि
उन्हें पता है उनके आंसूं जब
निकलेंगे तो
एक सैलाब जैसा ही कुछ
आ जाएगा इस धरा पर ......

अपने इन आंसुओं को
अपनी आँखों में ही छुपा कर
बस मुस्कुराती है ,
खिलखिलाती है .....

क्यूंकि नहीं अच्छी लगती
औरते कभी भी
मुस्कुराती हुई  ..........

13 comments:

  1. or unki jade ek aangan se doosre aangan main rop di jaati hain ..........................udas kar gyi kavita ....................bahut khoob likha aapne

    ReplyDelete
  2. बहुत उम्दा प्रस्तुति,,,
    दुर्गा अष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें *

    RECENT POST : ऐ माता तेरे बेटे हम

    ReplyDelete
  3. लेकिन यह भी सच है की रोती हुयी औरतें भी अच्छी नहीं लगतीं ... गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. बहुत पहले टिप्पणी में लिखा था कही " रोती हुई स्त्रियों को कंधे देने वालों के माथे पर बल पड़ जाते हैं जब देखते हैं हंसती हुई स्त्रियाँ "
    मगर वे हंसती रहे , मुस्कुराती रहें !

    ReplyDelete
  5. असहमत......मुझे तो हस्ती और मुस्कुराती हुई ही अच्छी लगती है चाहें वो मेरी माँ हो या बहनें या सहेली :-))

    ReplyDelete
  6. बहुत खुबसूरत प्रस्तुति..सभी यूँ ही हँसती रहे मुस्काती रहे.आभार..

    ReplyDelete
  7. मुस्कान ही उनकी ताकत और दूसरों का भय है

    ReplyDelete
  8. सन्देश पहुंचाती मनोभाव को व्यक्त कराती लाइन .लेकिन धारणा बदलिए .औरत सदा महान है

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन अभिव्यक्ति, बहुत खूब .....आभार

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति... आभार

    ReplyDelete
  11. विजयादशमी की हादिक शुभकामनाये,,,
    RECENT POST...: विजयादशमी,,,

    ReplyDelete