Friday 16 April 2021

वह बन बैठा है रब जैसा

कोई है 

जो है 

अपना सा 

मगर 

है वह 

अनजाना सा ...

हर रोज 

पाती लिखी जाती है

उसे  ...


हर रोज

दुआ में हाथ उठते हैं 

 सलामती की 

 होती है 

एक दुआ 

उसके नाम की भी 


मगर 

जाना-अनजाना 

बेखबर है 

मगन है 

कहीं दूर 

बहुत ही दूर ...


थोड़ा बहरा भी है 

शायद 

नहीं सुनती 

उसे  

मंदिर की घंटियां

ह्रदय की पुकार ही ...


वह बन बैठा है 

रब जैसा ,

शायद 

नहीं यकीनन ही 

बन बैठा है 

रब जैसा ही ...


रब 

जैसे ही वह 

दिखाई देता है 

मगर 

सुनाई नहीं देता ,

सुनवाई भी नहीं करता !



 

7 comments:

  1. अब भगवान भी किस किस की सुने न

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  3. रब

    जैसे ही वह

    दिखाई देता है

    मगर

    सुनाई नहीं देता ,

    सुनवाई भी नहीं करता !


    बेहतरीन ! बहुत ही सुन्दर लिखा है अपने ब्लॉग में आपने। इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। Visit Our Blog Zee Talwara

    ReplyDelete
  4. थोड़ा बहरा भी है

    शायद

    नहीं सुनती

    उसे

    मंदिर की घंटियां

    ह्रदय की पुकार ही ...

    Mahadev Photo

    ReplyDelete