सब खामोश हैं
मैं , यह दरख्त ,
मेरी तन्हाई भी ...
मैं खामोश तो हूँ ,
लेकिन
अंतर्मन में एक शोर
मचा है ...
मचा है
एक कोलाहल सा ,
सुनता कौन इसे लेकिन
दबाए खड़ा हूँ मौन ...
मौन तो यह दरख्त
भी नहीं
बस खड़ा है ना जाने कितने
कोलाहल
बसाये अपने भीतर
(चित्र गूगल से साभार)
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteौन तो यह दरख्त
ReplyDeleteभी नहीं
बस खड़ा है ना जाने कितने
कोलाहल
बसाये अपने भीतर
मुझ जैसों का मौन ...
बेहतरीन ! बहुत ही सुन्दर लिखा है अपने ब्लॉग में आपने। इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद। Visit Our Blog Zee Talwara