Pages

Tuesday, 30 December 2014

फिर भी बने रहना तुम ..

एक साल और बीता
अच्छा या बुरा
मालूम नहीं यह मुझे

बस बीता दिया
या बीत गया ,
जैसे मेरी उमर !
 एक बरस
हो गया हो कम ....

गर्मी इस साल भी रही ,
हाँ ! कीर्तिमान नहीं टूटे
कई बरसों की तरह ,
नए आयाम  के साथ कायम रही
तुम्हारी बेरुखी की तरह।

बारिश भी कहाँ थी !
हुई भी तो
बिन मौसम !
बारिश का बहाना नहीं मिला
मुझे।
इस बार भी तकिये ने ही
आँसू झेले ....

और अब सर्दी !
यह भी नए आयाम
स्थापित किये जा रही है।
बर्फ जमाए जा रही है
हड्डियों में
और रिश्ते में तुम्हारे और मेरे।

फिर भी
बने रहना तुम
मौसम की तरह हर बरस
जैसे भी हो
जाने -अनजाने या थोड़े से पहचाने।

 हाँ ! तुम
गर्मी में कभी  सुकून भरा
झोंका बन जाना ,
सर्दी में गर्म लिहाफ़
ओढ़ा जाना।
बारिश में रुलाना मत !
मुझे तुम्हारा इंतज़ार रहेगा
 हर बरस की तरह !











11 comments:

  1. गर्मी में कभी सुकून भरा
    झोंका बन जाना ,
    सर्दी में गर्म लिहाफ़
    ओढ़ा जाना।
    बारिश में रुलाना मत !
    मुझे तुम्हारा इंतज़ार रहेगा
    हर बरस की तरह ! बहुत सुन्दर कविता, मानवीय ज़ज्बातों को शब्दों में पिरोती हुई! साभार! आदरणीया उपासना जी!
    धरती की गोद

    ReplyDelete
  2. भावनापूर्ण कविता
    नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ! नये वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं !

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक चर्चा मंच पर वर्ष २०१५ की प्रथम चर्चा में दिया गया है
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति .नव वर्ष की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. बारिश में रुलाना मत !
    मुझे तुम्हारा इंतज़ार रहेगा
    हर बरस की तरह ! बहुत सुन्दर कविता नव वर्ष की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. गर्मी इस साल भी रही ,
    हाँ ! कीर्तिमान नहीं टूटे
    कई बरसों की तरह ,
    नए आयाम के साथ कायम रही
    तुम्हारी बेरुखी की तरह।
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर ..नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  10. सार्थक प्रस्तुति।
    --
    नव वर्ष-2015 आपके जीवन में
    ढेर सारी खुशियों के लेकर आये
    इसी कामना के साथ...
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  11. नए साल पर सार्थक प्रस्तुति
    आपको नए साल की हार्दिक मंगलकामनाएं!

    ReplyDelete