Pages

Tuesday, 17 December 2013

तू मुझसे ही दूर हुआ जाता है ..


मत  रह
इतना खामोश
कि मुझे
तेरे बुत होने का
गुमां हुआ जाता है...

नहीं होगी  अब
बुतपरस्ती मुझसे ,
इश्क में तेरे ,
अपना सर
पहले  ही झुका रखा है मैंने...

मत कर मुझसे
 इतनी मुहब्बत
कि मुझे
तेरा ,
मेरा  ख़ुदा होने का
गुमां हुआ जाता है...

 नहीं होगी अब
बंदगी मुझसे ,
मेरा ख़ुदा  बन कर
 तू
मुझसे ही दूर हुआ जाता है ..


( चित्र गूगल से साभार )









4 comments: