Pages

Thursday, 30 August 2012

सिर्फ तुम .....


कभी - कभी कोई,
किसी के लिए
दरवाज़े जब .स्वयं ही बंद
कर देता है ,
तो वह  अक्सर
उसी की आहट का
इंतजार क्यूँ करता है ....
क्यूँ ...!
हवा में हिलते , सरसराते
पर्दों को थाम ,
उनके पीछे ,
उस  के होने की चाह
रखता है .....
और क्यूँ ...!
अक्सर खिड़की बंद करने
के बहाने से
 दूर सड़क को ताकता
 रहता है ,
सिर्फ
उसी  को आते हुए
देखने की चाह में ..........!

7 comments:

  1. बहुत सुंदर एहसास .....दिल को क गया हर शब्द .....

    ReplyDelete
  2. दिल की दुनिया का एक कडवा सच...! सुंदर लेखन :)

    ReplyDelete
  3. प्रेम को आसानी से
    खुद से जुदा कर पाना मुश्किल होता है...
    इसलिए उसके ना होने पर भी नजरे दूर -दूर तक उसे तलाशती है....सुन्दर मनभावन रचना....
    तस्वीर भी बहुत सुन्दर है..एकदम परफेक्ट....
    :-)

    ReplyDelete
  4. और क्यूँ ...!
    अक्सर खिड़की बंद करने
    के बहाने से
    दूर सड़क को ताकता
    रहता है ,

    बहुत ही लाजबाब अभिव्यक्ति,,,,
    MY RECENT POST ...: जख्म,,,

    ReplyDelete
  5. nice sakhi..kyunki man bas main nahin hota...

    ReplyDelete
  6. और क्यूँ ...!
    अक्सर खिड़की बंद करने
    के बहाने से
    दूर सड़क को ताकता
    रहता है ,
    सिर्फ
    उसी को आते हुए
    देखने की चाह में ..........!

    खुबसूरत लाइन
    बस यही तो प्यार है

    ReplyDelete
  7. 'मुझे'
    नहीं चाहिए,
    तुम्हारा समर्पण,
    'प्रेम में'
    तुम्हारी आहुति,
    'तुम'
    बने रहना,
    'मेरे आराध्य'
    और 'मैं'
    तुम्हारी 'मीरा'... !!अनु!! bahut bahut sundar...

    ReplyDelete