Wednesday 1 April 2015

कुछ बाते रह गई मन की मन में

कुछ बाते कही तुमने ,
कुछ रह गई अनकही।
मन की कही भी ,
और रह गई  मन की मन में।

दूर बैठा कोई कैसे
सुनता - कहता है
समझता भी कैसे है !
बिना चिठ्ठी ,
बिना तार
कैसे होता है संचार ।

बातें जो कही
वह  तो सुन  ही नहीं पाई
अन कहा ही
देता रहा सुनाई।

खामोशी में जो
कोलाहल होता है
वह बतकही में कहाँ !







5 comments:

  1. बहुत बढिया..उपासना जी..

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तति का लिंक 02-04-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1936 में दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. दूर बैठा कोई कैसे
    सुनता - कहता है
    समझता भी कैसे है !
    बिना चिठ्ठी ,
    बिना तार
    कैसे होता है संचार ।

    ultimate lines...superb.

    ReplyDelete
  4. बातें जो कही
    वह तो सुन ही नहीं पाई
    अन कहा ही
    देता रहा सुनाई।

    खामोशी में जो
    कोलाहल होता है
    वह बतकही में कहाँ !

    बहुत गहरी बात आपने कितनी सादगी से कह दी ......
    इस बेहतरीन रचना के लिए मेरी शुभकामनायें स्वीकारिए ......

    ReplyDelete